मुसलमान पति द्वारा ईसाई पत्नी का बलपूर्वक धर्मांतर एवं उससे विवाह का आरोप !
‘लव जिहाद’ की शिकार हुई ईसाई महिला का एक और उदाहरण !
एर्नाकुलम (केरल) – यहां की एक ईसाई महिला ने उसके मुसलमान पति पर आरोप किया है कि उसने महिला पर धर्मांतर करने के लिए दबाव डाला था । पीडिता ने कहा, ‘मुसलमान से विवाह करने के लिए मुझे कुछ दिनों तक एक कक्ष में बंद रखा गया । इसलिए मुझे उससे विवाह करना पडा ।’ तत्पश्चात जब महिला कुछ दिनों के लिए मायके जाने के पश्चात घर नहीं लौटी, तब मुसलमान पति ने उसे वापस बुलाने के लिए उच्च न्यायालय में याचिका प्रविष्ट की । न्यायालय ने याचिका उचित न होने का कारण देते हुए उसे निरस्त कर दिया ।
Kerala – Woman’s complaint over the attempt of forceful conversion by husband
Ernakulam. A Christian woman from Ernakulam has complained that her husband from other religion tried to convert her to Islam forcefully.https://t.co/y8P38glia1
— VSK BHARAT (@editorvskbharat) September 12, 2022
मुसलमान पति द्वारा परिवाद प्रविष्ट कराने के पश्चात पुलिस ने अल्लापुल्ला में ईसाई पत्नी के मायके जाकर पूछताछ की, तब उपरोक्त वास्तविकता सामने आई । ईसाई महिला ने पुलिस को बताया कि अब वह अकेली रहना चाहती है ।
संपादकीय भूमिका
|