आज ज्ञानवापी प्रकरण पर जिला न्यायालय निर्णय देगा !
वाराणसी में सुरक्षा की प्रचंड व्यवस्था
वाराणसी (उत्तरप्रदेश) – यहां के ज्ञानवापी प्रकरण में जिला न्यायालय आज, १२ सितंबर के दिन निर्णय देनेवाला है । इस पृष्ठभूमि पर वाराणसी शहर में प्रचंड पुलिसबल तैनात किया गया है । वाराणसी शहर में धारा १४४ लागू की गई है । साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की ओर से ध्वजसंचालन और गस्त लगाई जा रही है । होटल, धर्मशाला, विश्रामगृह की जांच करने सहित उन पर ध्यान रखा जा रहा है ।
ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में 12 सितंबर को आएगा कोर्ट का फैसला#BreakingNews https://t.co/5Zv1ukXrHb pic.twitter.com/zhTXz7d0TM
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) September 10, 2022
किस सूत्र पर होगा निर्णय ?
उच्चतम न्यायालय के आदेश के उपरांत वाराणसी जिला न्यायालय के न्यायाधीश कृष्ण विश्वेश की न्यायालय में सुनवाई की गई । इसके उपरांत उन्होंने इस प्रकरण का निर्णय १२ सितंबर तक सुरक्षित रखा था । ज्ञानवापी और वहां की श्रृंगार गौरी की पूजा करने की अनुमति हिन्दूओं को दी जानी चाहिए, इस पर निर्णय दिया जाएगा । यह मांग हिन्दू पक्ष की ओर से ४ महिलाओं ने दीवानी न्यायालय में की थी । जिस पर न्यायालय द्वारा ज्ञानवापी का सर्वेक्षण करने का आदेश दिए जाने पर सर्वेक्षण किया गया था , जिसकी मुसलमान पक्ष द्वारा आपत्ति किए जाने पर निरस्त किया गया । तब यह प्रकरण उच्चतम न्यायालय में जाने पर न्यायालय ने यह प्रकरण जिला न्यायालय को हस्तांतरित करने का आदेश दिया था ।