पाकिस्तान में हिन्दू महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के विषय में पूछे जाने पर अमरीका में पाकिस्तानी राजदूत मौन !
वॉशिंग्टन (अमरीका) – पाकिस्तान में वर्तमान बाढ की स्थिति बनी हुई है । ऐसे समय पर कुछ धर्मांधों द्वारा एक नाबालिग हिन्दू लडकी को राशन का प्रलोभन देकर सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आई है । अमरीका में एक पत्रकार परिषद में पूर्व अमरीकी सेनाधिकारी मंगा अनंतमुला ने पाकिस्तानी राजदूत मसूद खान से हिन्दू लडकी पर अत्याचार के विषय में प्रश्न उपस्थित किया । साथ ही उन्होंने पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समाज की महिलाओं के धर्मांतरण, बलात्कार और उन पर होनेवाले अन्य दुर्व्यवहारों के विषय में भी पूछा । तब उनके हाथ में एक फलक भी था । इस पर मसूद खान अस्वस्थ हो गए और उन्होंने उत्तर देना टाल दिया ।
Pakistan UN envoy Masood Khan confronted in US over rapes in the name of flood relief
Read @ANI Story | https://t.co/2gOyoyXvmZ#PakistanFloods #PakistanUNEnvoy #US pic.twitter.com/oho99Q3OUd
— ANI Digital (@ani_digital) September 10, 2022
एक ब्योरे के अनुसार इस वर्ष जून में पाकिस्तान में १५७ महिलाओं का अपहरण हुआ । इनमें से ११२ महिलाओं का शारीरिक शोषण एवं ९१ महिलाओं के साथ बलात्कार किया गया है ।
संपादकीय भूमिकाजब सत्य को न तो स्वीकारा जा सकता है और न ही उसे नकारा, तब मौन रहना पडता है; यही पाकिस्तान ने दिखा दिया । पाकिस्तानी राजदूत के मौन से विश्व के ध्यान में आया है कि पाकिस्तान में क्या चल रहा है ! |