गढवा (झारखंड) में धर्मांध ने पेट्रोल डालकर हिन्दू युवक को जलाया !
गढवा (झारखंड) – यहां के बंसीधर नगर में दीपक सोनी नामक एक युवक को अन्सारी द्वारा पेट्रोल डालकर जलाने की घटना घटी है । उंटारी पुलिस थाने की सीमा में चित्तविश्राम गांव में यह घटना घटी । सोनी गंभीररूप से जला है । उसे उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती किया गया है । पुलिस अंसारी को ढूंढ रही है ।
Jharkhand: Kasamuddin Ansari pours petrol on Deepak Soni and sets him ablaze after Soni told Ansari to stop harassing another personhttps://t.co/tZUw4UClqn
— OpIndia.com (@OpIndia_com) September 10, 2022
पीडित दीपक सोनी ने बताया कि मेरे घर के निकट अस्मुद्दीन अंसारी तथा अन्य एक व्यक्ति में विवाद चल रहा था । विवाद छुडाने हेतु मैं उनके पास गया । अपराधी पेट्रोल विक्रय करता है । मैंने उसे पूछा कि आप विवाद क्यों कर रहे हैं ? तो उसने मुझे पूछा कि क्या आप मेरे मालिक हैं ? साथ ही उसने मुझे गालियां देना आरंभ किया । तत्पश्चात वह बोतल में पेट्रोल लेकर आया तथा मेरे शरीर पर पेट्रोल डालकर उसने मुझे जला दिया ।
संपादकीय भूमिकाझारखंड में कुछ दिन पूर्व ही एक मुसलमान युवक ने हिन्दू युवती की जलाकर हत्या की थी । ये घटना नई ही थी, पुन: ऐसी घटना घटती है, यह झारखंड हिन्दुओं के लिए पाकिस्तान बनने का दर्शक है ! इसके लिए राज्य का झारखंड मुक्ति मोर्चा का शासन ही उत्तरदायी है ! |