श्रीरामजन्मभूमि पर पूर्व में श्रीराममंदिर था, यह उत्खनन द्वारा सिद्ध करनेवाले पुरातत्वज्ञ बी.बी. लाल का निधन !
नई देहली – भारत के ‘आर्किओलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया’के भूतपूर्व महासंचालक एवं वरिष्ठ पुरातत्वज्ञ बी.बी. लाल का १० सितंबर को निधन हो गया । वे १०१ वर्ष के थे । ‘अयोध्या की श्रीरामजन्मभूमि पर प्राचीन काल में श्रीराममंदिर था’, यह प्रमाणित करने में बी.बी. लाल का उस स्थान पर उत्खनन न्यायालय में महत्त्वपूर्ण आधार सिद्ध हुआ था । बी.बी. लाल को पद्मविभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ।
In the passing of Prof BB Lal Ji, we have lost one of the brightest minds who has contributed significantly towards our archeological excavations & endeavours and trained archeologists for over 4 decades.
My thoughts and prayers are with the bereaved family.
Om Shanti. pic.twitter.com/sZlvBCMCLq
— G Kishan Reddy (@kishanreddybjp) September 10, 2022
बी.बी. लाल वर्ष १९६८ से १९७२ तक आर्किओलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के महासंचालक थे । हडप्पा संस्कृति एवं महाभारत से संबंधित स्थानों पर उत्खनन के लिए उन्होंने सखोल अध्ययन किया था । उन्होंने युनेस्को की अनेक समितियों पर भी विविध दायित्व भली-भांति निभाए थे ।