देश में श्री गणेशमूर्ति विसर्जन के समय १६ लोगों की मृत्यु
नई दिल्ली – अनंतचतुर्दशी के दिन श्री गणेशमूर्ति विसर्जन करते समय देश के कुछ राज्यों में पानी में डूबकर मृत्यु होने की घटनाएं हुई । उत्तरप्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र इन राज्यों में विसर्जन के समय १६ लोगों की मृत्यु हो गई ।
हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में शुक्रवार को गणेश विसर्जन के दौरान डूबने से 4 बच्चों समेत कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई#GaneshVisarjan #UttarPradesh #Haryanahttps://t.co/9M5pxQNRWZ
— AajTak (@aajtak) September 10, 2022
हरियाणा के महेंद्रगढ और सोनीपत में विसर्जन के लिए गए ६ युवकों की डूबकर मृत्यु हो गई । इसी घटना के समय पानी में तेज बहाव में ९ लोगों के बह जाने की जानकारी सामने आई है । जिसमें से ३ लोगों को बचाया गया है । उत्तरप्रदेश में अलग अलग स्थानों पर ४ भाइयों सहित ६ लोगों की डूबने से मृत्यु हो गई । महाराष्ट्र के धुले में एक की मृत्यु हुई ।