यदि कोई मेरे धर्म और देश के विषय में अयोग्य बोलेगा, तो मैं उसे उसी की भाषा में उत्तर दूंगा ! – टी. राजा सिंह
भाग्यनगर (तेलंगाना) – भाग्यनगर पुलिस ने यहां के भाजपा से निष्कासित विधायक टी. राजा सिंह को पुन: बंदी बनाया है । एक पुराने प्रकरण में उन्हें बंदी बनाया गया है । २ दिन पूर्व उन्हें मोहम्मद पैगंबर का कथित अपमान करने के कारण बंदी बनाया गया था । इस प्रकरण में उन्हें बाद में जमानत पर छोड दिया गया था । इसके उपरांत उन्हें २५ अगस्त के दिन दोपहर में पुराने प्रकरण में बंदी बनाया गया है ।
बंदी बनाए जाने के पूर्व टी. राजा सिंह ने एक वीडियो प्रसारित किया । इसमें उन्होंने कहा है कि मुझे आज या कल पुन: बंदी बनाया जा सकता है । मैं केवल इतना ही कहना चाहता हूं कि यदि कोई मेरे धर्म और देश के विषय में अयोग्य बोलेगा, तो मैं उसे उसी की भाषा में उत्तर दूंगा; उसका दंड कुछ भी हो । हिन्दू अब पीछे नहीं हटेगा । मैं आशा करता हूं कि इस धर्मयुद्ध में प्रत्येक हिन्दू मेरा साथ देगा, जैसे पहले भी देता आया है । जय श्रीराम !
मुसलमानों द्वारा जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं । इसी आंदोलन के समय २४ अगस्त को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों की हत्या करने के लिए उकसानेवाले कलीमुद्दीन को पुलिस ने बंदी बनाया है ।
कांग्रेस नेता फिरोज खान ने मुसलमानों को भडकाया !
‘‘टी. राजा सिंह चमचागिरी की राजनीति करना चाहते हैं । उन्हें कारागृह में डालना चाहिए । टी. राजा सिंह को उनके द्वारा किए विधान पर क्षमा मांगनी चाहिए और कहना चाहिए, ‘मोहम्मद पैगंबर मुसलमानों के हीरो हैं ।’ यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया, तो मैं प्रत्येक मुसलमान को कहना चाहता हूं, राजा सिंह भाग्यनगर में कहीं भी मिले, उसे मारना चाहिए । हम एक बार नहीं, नियमित कानून हाथ में ले सकते हैं’’, ऐसा भडकाऊ बयान कांग्रेस के नेता फिरोज खान ने दिया है । इसके पूर्व कांग्रेस के मुख्य सचिव राशिद खान ने धमकी दी थी, ‘यदि राजा सिंह को बंदी नहीं बनाया, तो उनका घर जला देंगे ।’
(इस प्रकार से सीधे कानून हाथ में लेने के लिए भडकाते समय तेलंगाना पुलिस उनके ऊपर कार्यवाही नहीं करती है, यह ध्यान में लें ! ऐसी भडकानेवाली बात किसी हिन्दुत्वनिष्ठ ने की होती, तो उसे तुरंत कारागृह में डाल दिया जाता ! – संपादक) (२६.८.२०२२)