तनावमुक्ति के लिए साधना ही सर्वाेत्तम उपाय ! – सद्गुरु नीलेश सिंगबाळजी, धर्मप्रचारक, हिन्दू जनजागृति समिति
मुजफ्फरपुर (बिहार) – ‘‘आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति तनावग्रस्त है और शिक्षक भी उसका अवपाद नहीं है । हम तनावमुक्ति के लिए जो उपाय करते हैं, वे तात्कालिक होते हैं; इसलिए सदैव आनंदित रहने के लिए साधना करना ही सर्वाेत्तम उपाय है । साधना के रूप में नामजप करने से अंतर्मन में विद्यमान तनाव धीरे-धीरे न्यून होता जाता है और उससे व्यक्ति आनंदित बनता है ।’’ हिन्दू जनजागृति समिति के धर्मप्रचारक सद्गुरु नीलेश सिंगबाळजी ने उपस्थित शिक्षकों का आवाहन करते हुए ऐसा प्रतिपादित किया । हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा यहां के ब्रह्मपुरा के प्रसिद्ध ‘एशियन स्कूल’ में शिक्षकों के लिए ‘तनावमुक्ति हेतु अध्यात्म की आवश्यकता’ विषय पर मार्गदर्शन का आयोजन किया गया था । ४० शिक्षकों ने इस मार्गदर्शन का लाभ उठाया । इस विषय पर मार्गदर्शन आयोजित किया गया । इस मार्गदर्शन का अनेक शिक्षकों ने लाभ लिया ।
क्षणिकाएं
१. विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री. अनिल कुमार ने इसके आगे भी उनके विद्यालय में इसी प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करने का अनुरोध किया ।
२. सद्गुरु नीलेश सिंगबाळजी ने उपस्थित शिक्षकों को कुलदेवता का महत्त्व विशद किया ।