निहंग सिक्खों ने स्वर्ण मंदिर के समीप तंबाखू, एवं मद्य का सेवन करनेवाले व्यक्ति की हत्या की
(शस्त्रधारी सिक्खों को ‘निहंग सिक्ख’ कहते हैं)
अमृतसर (पंजाब) – यहां के प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर से १ किमी. की दूरी पर निहंग सिक्खों ने एक व्यक्ति की हत्या की । इस व्यक्ति द्वारा तंबाखू एवं मद्य का सेवन करने के कारण यह हत्या की गई । इस मृत व्यक्ति का नाम रमनजीत सिंह है । इस हत्या की घटना सीसीटीवी में चित्रित हुई है ।
Amritsar: Nihang Sikhs hack a man to death near Golden Temple allegedly for smokinghttps://t.co/BeU8vjUrAb
— OpIndia.com (@OpIndia_com) September 9, 2022
पुलिस आयुक्त अरुणपाल सिंह ने प्रसारमाध्यमों से बताया कि हरमनजीत सिंह ने तंबाखू एवं मद्य का सेवन कर रखा था, इसलिए निहंग सिक्खों ने उस पर आक्रमण किया । घटनास्थल पर ६-७ लोग होते हुए भी किसी व्यक्ति ने पुलिस को दूरभाष कर इसकी जानकारी नहीं दी, यह लज्जाजनक है । (पुलिस पर लोगों को विश्वास न रहने के कारण वे उन्हें जानकारी देने के लिए आगे नहीं आते, पुलिसकर्मियों को इसका भी विचार करना चाहिए ! – संपादक, दैनिक सनातन प्रभात)