काशी की रजिया मस्जिद पहले का काशी विश्वनाथ मंदिर होने के कारण वहां मंदिर का पुननिर्माण किया जाए !
काशी राजपरिवार की कन्या की ओर से याचिका !
वाराणसी (उत्तरप्रदेश) – काशी राजपरिवार की एक कन्या ने पूजा स्थल अधिनियम (प्लेसेस ऑफ वर्शिप), १९९१ को चुनौती देनेवाली याचिका में हस्तक्षेप करने के लिए न्यायालय में याचिका प्रविष्ट की है । इसके अंतर्गत उन्होंने कहा है कि काशी की रजिया मस्जिद पहले काशी विश्वनाथ मंदिर थी और अब उन्होंने इस मस्जिद में बदलाव करके यहां पुन: मंदिर बनाने की मांग की है ।
Daughter Of Kashi Royal Family Head Files Moves Supreme Court Challenging Places Of Worship Act https://t.co/bg3aTJtPuT
— Live Law (@LiveLawIndia) September 8, 2022
इस याचिका में कहा गया है कि वर्ष ११९४ में कुतुब-उद-दीन-ऐबक ने मूल काशी विश्वनाथ मंदिर को ध्वस्त कर वहां रजिया मस्जिद का निर्माण किया था । आज भी वह वर्तमान काशी विश्वनाथ मंदिर के सम्मुख है । इसके अतिरिक्त औरंगजेब ने पंचगंगा घाट पर स्थित बिंदु माधव मंदिर को ध्वस्त कर वहां धरहरा मस्जिद का निर्माण किया । वहां भी पुन: मंदिर बनाया जाए ।