सीमा सुरक्षा दल के सैनिकों ने किया हेरोईन एवं अफीम का संग्रह जप्त !
चंडीगढ – पाकिस्तान ने भारत के विरोध में कार्यवाहियां शुरू ही रखी हैं । पंजाब में सातत्य से ही मादक पदार्थाें की तस्करी की जा रही है । सीमा सुरक्षा दल के सैनिकों ने पाक तस्करों की चाल विफल कर दी । सैनिकों ने मुहर जमशेर गांव में ६.३७० किलो हेरोईन, १९० ग्राम अफीम एवं ३८ करोड रुपयों के काडतूस जप्त किए । सीमा सुरक्षा दल के सैनिकों ने तस्करों पर गोलीबारी की; परंतु अंधेरे का अपलाभ उठाकर वे भाग गए । ‘पाकिस्तानी तस्करों ने भारत के खेतों में हेरोईन का संग्रह छिपाकर रखने की गुप्त जानकारी सैनिकों को मिली थी । सीमा सुरक्षा दल के अधिकारियों का कहना है कि इस जानकारी के आधार पर भारतीय सैनिकों ने सीमा को लगकर झांगड भैनी एवं रामसिंग वाली गावों में शोध मुहिम आरंभ की है ।