अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन अब केंद्र सरकार के अधिवक्ता !
नई देहली : केंद्र सरकार ने प्रख्यात अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन को अपना अधिवक्ता नियुक्त किया है । अब विभिन्न प्रकरणों में वे केंद्रशासन का पक्ष रखेंगे (पेश करेंगे) । वर्तमान में ज्ञानवापी प्रकरण में हिन्दू पक्ष की ओर से अधिवक्ता जैन सामने आ (पेश हो) रहे हैं ।