एक ही समय पर आयकर विभाग की ओर से १०० स्थानों पर छापेमारी !
नई देहली – आयकर विभाग ने ७ सितंबर को देश के १०० स्थानों पर छापेमारी की । ये छापे मद्य घोटाला, दोपहर का भोजन, राजनीतिक निधि तथा कर चोरी से संबंधित हैं । उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, देहली, राजस्थान, छत्तीसगढ, महाराष्ट्र आदि राज्यों में ये छापेमारी की गई है । राजस्थान कांग्रेस सऱकार के राज्यमंत्री राजेंद्र यादव तथा उनके संबंधियों के ५३ से अधिक स्थानों पर छापेमारी की गई है ।
इनकम टैक्स ने देशभर में एकसाथ 53 ठिकानों पर छापा मारा: राजस्थान में मंत्री के ठिकानों पर पहुंची टीमें; छत्तीसगढ़ में शराब और स्टील कारोबारियों पर एक्शन #IncometaxRaid https://t.co/U1hD95UvZm
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) September 7, 2022
दूसरी ओर केंद्रीय अन्वेषण विभाग ने (सीबीआइ ने) बंगाल के तृणमूल कांग्रेस शासन के विधिमंत्री मलय घटक के ६ स्थानों पर सुबह छापेमारी की । घटक के ऊपर कोयला तस्करी का आरोप है ।