पूरे ५ सहस्र चारपहिया वाहन चुरानेवाले अनिल चौहान को बंदी बनाया गया !
|
नई देहली – देहली पुलिस ने ५ सितंबर को अनिल चौहान नामक देश के सबसे बडे चारपहिया चोर को बंदी बनाया । उस पर ५ सहस्र चारपहिया वाहन चुराने का आरोप है । पिछले २७ वर्षाें में उसने अनेक टैक्सी चालकों की हत्या भी की है । पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ५२ वर्षीय अनिल ने चोरी से प्राप्त पैसों से देहली, मुंबई तथा पूर्व-उत्तर भारत में अनेक संपत्ति क्रय की है । उसे ३ पत्नियां तथा ७ बच्चे हैं ।
Delhi Police Special Staff Team arrest Notorious auto lifter, Anil Chauhan.@DelhiPolice was on the hunt for him for the last seven years.@DCPCentralDelhi@Mukesh1481 pic.twitter.com/SBCzgKusk6
— DD News (@DDNewslive) September 6, 2022
१. सेंट्रल देहली पुलिस के विशेष अधिकारियों द्वारा बंदी बनाने की इस कार्यवाही में अनिल से ६ पिस्तौल तथा ७ कारतूसें नियंत्रण में ली गईं ।
२. देहली के खानपुर भाग में रहनेवाला अनिल रिक्शा चलाने का काम करता था । वर्ष १९९५ के उपरांत उसने चारपहिया चुराना आरंभ किया । २७ वर्षाे में उसने सर्वाधिक ‘मारुति’ प्रतिष्ठान से ८०० गाडियों की चोरी की ।
३. वह देश के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में जाकर चारपहिया वाहन चुराता था तथा नेपाल, जम्मू-कश्मीर तथा पूर्व-उत्तर राज्यों में उनका विक्रय करता था ।
४. उसने असम में सरकारी ठीकेदार के रूप में भी काम किया । वह वहां के स्थानीय नेताओं के संपर्क में था ।
५. पुलिसकर्मियों ने अनिल को अब तक अनेक बार बंदी बनाया है । वर्ष २०१५ में उसे कांग्रेस के एक विधायक के साथ बंदी बनाया गया था । उस समय उसे ५ वर्ष के लिए दंडित किया गया था । वर्ष २०२० में उसकी मुक्ति हुई । उसके विरुद्ध पूरे १८० अपराध प्रविष्ट हैं ।
संपादकीय भूमिका
|