टी. राजा सिंह को न्याय दिलाने के लिए तेलंगाणा के हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों का प्रयत्न !
सिकंदराबाद (तेलंगाणा) – टी. राजा सिंह को बंदी बनाने के प्रकरण में ४ सितंबर को हिन्दू जनजागृति समिति ने जलाराम बाप्पा मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की थी । इस बैठक में १८ संगठनों के प्रतिनिधि एवं नेता सम्मिलित हुए थे । तब तेलंगाणा एवं आंध्रप्रदेश राज्यों के प्रत्येक जिलाधिकारी के कार्यालय में धरना आयोजित करना, गणेशोत्सव मंडप में टी. राजा सिंह के समर्थन में फलक लगाना, दंड पर काला फीता बांधना, रिक्शा एवं दुपहिया वाहनों पर निषेध फलक लगाना कि ‘मैं राजा सिंह के समर्थन में हूं एवं न्याय करो’, ऐसे स्टीकर्स लगाना तय हुआ है । इसके साथ ही इस अवसर पर राजा सिंह को धमकी देनेवाले काँग्रेस नेता राशिद खान, फिरोज खान, आयेशा फरहीन एवं शिरच्छेद की घोषणा देनेवाले कलीमुद्दीन एवं अन्य धर्मांध मुसलमानों पर फौजदारी अपराध प्रविष्ट करने के लिए पुलिस में परिवाद प्रविष्ट करना भी तय हुआ है ।
तेलंगाना, भाग्यनगर के लोकप्रिय विधायक @TigerRajaSingh की गिरफ्तारी का @HinduJagrutiOrg पूर्णतः निषेध करती है और हिंदुओं से आवाहन करती है कि गौरक्षा करनेवाले, हिंदुओंकी बात और साथ खड़ा रहने वाले अपने नेताका संगठित होकर समर्थन करें और उनकी इस गिरफ्तारी का विरोध करें । – @Ramesh_hjs pic.twitter.com/B5g8S15gjj
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) September 6, 2022
राजा सिंह को तेलंगाणा सरकार द्वारा न्याय मिलने की संभावना नहीं है, इसलिए राजा सिंह पर सभी अभियोग कर्नाटक, गोवा अथवा महाराष्ट्र राज्यों में वर्गीकरण किए जाएं, ऐसी मांग भी किया जाना निश्चित हुआ है ।
क्या हिंदुत्व की राजनीति करना अपराध है ? स्थानीय टीआरएस सरकार द्वारा हिंदुत्वनिष्ठ श्री. @TigerRajaSingh जी की गिरफ्तारी का हम निषेध करते है! तेलंगाना तथा भारत सरकार से अनुरोध है कि वे इस विषय में पहल कर उन्हें मुक्त करें। – @1chetanrajhans , प्रवक्ता, @SanatanSanstha @HMOIndia pic.twitter.com/QguijlztYV
— Sanatan Sanstha (@SanatanSanstha) September 6, 2022