विशिष्ट धर्मियों को प्रसन्न करने के लिए मेरे पति को बनाया बंदी !
विधायक टी. राजा सिंह की पत्नी द्वारा आरोप लगाते हुए उच्च न्यायालय में तत्काल सुनवाई हेतु की याचिका प्रविष्ट !
भाग्यनगर (तेलंगाना) – यहां के विधायक टी. राजा सिंह को मुहम्मद पैगंबर का कथित अपमान करने के कारण ‘प्रिवेंटिव डिटेंशन एक्ट’ के अंतर्गत बंदी बनाया गया है । उनकी पत्नी ने राज्य उच्च न्यायालय में एक याचिका प्रविष्ट करके उनके विरुद्ध आरोपों की त्वरित सुनवाई करने की मांग की है । राजा सिंह की पत्नी ने आरोप लगाया है कि मेरे पति को केवल विशिष्ट धर्मियों को प्रसन्न करने के लिए कारागृह में रखा गया है । विशिष्ट धर्मियों के तुष्टीकरण के लिए यह किया गया है । इसके अतिरिक्त अन्य कोई भी कारण नहीं है ।
The wife of suspended BJP leader T Raja Singh has filed a petition in Telangana HC challenging the Preventive Detention Act (PD Act) invoked by Hyderabad City Police against her husband after he was arrested for his remarks on the Prophet last monthhttps://t.co/DSt5ShLDzx
— Hindustan Times (@htTweets) September 6, 2022