काबुल (अफगानिस्तान) में रूस के दूतावास के बाहर बमविस्फोट में २० लोगों की मृत्यु
काबुल (अफगानिस्तान) – यहां ५ सितंबर को रूस के दूतावास के बाहर किए गए आत्मघाती आक्रमण में २० से अधिक लोगों की मृत्यु हुई । उनमें से दो दूतावास के अधिकारी हैं । जिहादी आतंकवादियों ने स्वयं को उडाकर वहां विस्फोट का आयोजन किया । प्राथमिक सूचना के अनुसार आतंकवादी उनके लक्षित स्थल पर पहुंचने से पूर्व ही दूतावास के बाहर के सुरक्षारक्षकों ने उन्हें गोली मार दी थी; किंतु तब तक उन्होंने विस्फोट कर दिया था । इससे पूर्व वर्ष २०१६ में भी इस दूतावास के बाहर विस्फोट हुआ था । उस समय १२ लोगों की मृत्यु हुई थी तथा २० लोग घायल हुए थे ।
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रूसी दूतावास के बाहर बम धमाके में 20 लोगों की मौत हो गई. मारे गए लोगों में दो रूसी राजनयिक भी शामिल हैं.#Afghanistan #Kabul #Russia https://t.co/E3utcFtg22
— Zee News (@ZeeNews) September 5, 2022