बदायूं (उत्तर प्रदेश) की जामा मस्जिद पहले का नीलकंठ महादेव मंदिर !-दीवानी न्यायालय में साक्ष्य (सबूत) के साथ याचिका प्रविष्ट
बदायूं (उत्तर प्रदेश) – यहां की जामा मस्जिद पूर्व का नीलकंठ महादेव मंदिर होने के संदर्भ में यहां के दीवानी न्यायालय में याचिका प्रविष्ट की गई है । कुल ५ पक्षकारों ने मिलकर यह याचिका प्रविष्ट की है । हिन्दू महासभा के प्रदेश संयोजक मुकेश पटेल इनमें से एक याचिकाकर्ता हैं । न्यायालय ने विपक्षी दल को सूचना देकर उनका विचार पूछा है । जामा मस्जिद पहले हिन्दू राजा महिपाल का गढ था और वर्तमान में उसी स्थान पर नीलकंठ मंदिर है । इस याचिका के द्वारा मस्जिद का सर्वेक्षण करने की मांग भी की गई है । इसमें कहा गया है कि मंदिर तोडकर यहां मस्जिद का निर्माण किया गया । यहां एक समय में २३ सहस्र लोग नमाजपठन कर सकते हैं ।
अखिल भारत हिंदू महासभा ने यूपी के बदायूं की जामा मस्जिद शम्सी की जगह नीलकंठ महादेव मंदिर होने का दावा किया है #UttarPradesh https://t.co/TBLeRRBJV2
— AajTak (@aajtak) September 3, 2022
१. याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ता वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि हमने इस संदर्भ में सभी साक्ष्य न्यायालय में प्रस्तुत किए हैं ।
२. जामा मस्जिद इंतजामिया कमिटी, उत्तरप्रदेश सुन्नी वक्फ बोर्ड, उत्तरप्रदेश पुरातत्त्व सर्वेक्षण विभाग एवं केंद्र सरकार को भी अपना विचार प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है ।