राष्ट्रविरोधी गतिविधियां चलाने वाले मदरसों को गिराया जाएगा !
असम में भाजपा के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा की स्पष्टोक्ति !
गुवाहाटी (असम) – यदि हमें जानकारी मिलती है कि मदरसों का उपयोग राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के लिए हो रहा है, तो हम ऐसे मदरसों को ध्वस्त कर देंगे, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने ऐसी स्पष्टोक्ति दी है । पिछले कुछ दिनों में आतंकवादियों से संबंध रहने के कारण असम के ३ मदरसे ध्वस्त किए गए हैं । इस विषय में वे ऐसा बोल रहे थे ।
मुख्यमंत्री सरमा ने आगे कहा, ‘मदरसों को गिराने हमारा कोई उद्देश्य नहीं है । केवल यह स्पष्ट होना चाहिए कि मदरसों का उपयोग कहीं जिहादियों द्वारा तो नहीं हो रहा ?’ इसके पूर्व भी मुख्यमंत्री सरमा ने मदरसों के विषय में टिप्पणी की थी । उन्होंने कहा था कि शिक्षा के स्थान पर मदरसे आतंकवादी प्रशिक्षण केंद्र के रूप में उपयोग में लाए जा रहे हैं ।
संपादकीय भूमिकाराष्ट्र के प्रत्येक मुख्यमंत्री से राष्ट्रप्रेमियों की यही अपेक्षा है ! सच कहा जाए तो देश में शिक्षा की व्यवस्था है, तो मदरसों को बंद करना आवश्यक है ! |