खजुराहो (मध्यप्रदेश) से लापता हिन्दू लडकी आगरा में मिली !
खजुराहो – मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो से लापता हुई २० वर्ष की हिन्दू लडकी ३१ अगस्त २०२२ के दिन आगरा में पुलिस को मिली । आगरा के एम.एम. गेट थाना पुलिस ने बताया कि, लडकी के दोनो पैर फ्रैक्चर मिले । पुलिस ने लडकी को आशा ज्योति केंद्र में रखकर उसके परिवार को इसकी जानकारी दी है । इस विषय की जानकारी मिलते ही हिन्दू संगठन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे । हिन्दू लडकी से ‘लव जिहाद’ होने का आरोप उन्होंने लगाया । हिन्दू संगठनों ने आरोप लगाया कि, एक मुसलमान लडके ने पीडित हिन्दू लडकी को लालच दिखाकर उसे भगाया था।
प्रसारमाध्यमों के वृत्तानुसार पीडित लडकी एक सप्ताह पूर्व उसके घर से लापता हुई थी । लडकी लापता होने के उपरांत परिवारवालों ने खजुराहो के राजनगर पुलिस थाने में लापता होने की शिकायत प्रविष्ट की थी । तब पुलिस ने लडकी को खोजने का प्रयास चालू किया । पुलिस द्वारा लडकी के भ्रमणभाष का स्थान का पता ज्ञात करने पर यह आगरा के एस.एन. वैद्यकीय महाविद्यालय के समीप होने की जानकारी मिली । उन्होंने समीप के एम.एम. गेट थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी । स्थानीय पुलिस लडकी को खोजने के लिए अस्पताल गई और उन्होंने लडकी को अपने संरक्षण में लेकर उसके परिवार को इस विषय की जानकारी दी । इस प्रकरण में आगे की जांच चल रही है ।