सोवियत युनियन के पूर्व राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव का लंबी बीमारी से निधन
मास्को (रशिया) – सोवियत यूनियन के पूर्व राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव का लंबी बीमारी से निधन हो गया । वे ९१ वर्ष के थे । मिखाइल गोर्बाचेव किडनी की समस्या से लंबे समय से ग्रसित थे । पिछले कुछ दिनों में उनका स्वास्थ्य और अधिक बिगड़ गया था । उन्हें अस्पताल में भरती किया गया था । रशिया के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गोर्बाचेव के निधन पर शोक व्यक्त किया है । गोर्बाचेव द्वारा शीतयुद्ध के समय ली भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध हुई थी; लेकिन सोवियत यूनियन का विघटन रोकने में वे असफल रहे थे ।
Though in power less than seven years, #MikhailGorbachev unleashed a breathtaking series of changeshttps://t.co/nr4kGO830L
— Hindustan Times (@htTweets) August 31, 2022