राजधानी देहली महिलाओं के लिए सर्वाधिक असुरक्षित शहर ! – नेशनल क्राईम रेकॉर्ड ब्युरो द्वारा प्राप्त ब्योरा
यह बात भारतीयों के लिए लज्जास्पद !
नई देहली – नेशनल क्राईम रेकॉर्ड ब्युरो के नए ब्योरे के अनुसार राजधानी देहली शहर महिलाओं के लिए सर्वाधिक असुरक्षित शहर है । पिछले वर्ष २ में अल्पवयीन लडकियों पर अनेक बलात्कार हुए । उनमें से अधिकांश अपराधी अभी तक बंदी नहीं बनाए गए हैं ।
१. एन.सी.आर.बी.के अंकवारीनुसार देहली में वर्ष २०२१ में १३ सहस्र ८९२ महिलाओं पर अपराध प्रविष्ट किए गए हैं । यह संख्या २०२० की तुलना में ४० प्रतिशत से अधिक थी । वर्ष २०२० में यह संख्या ९ सहस्र ७८२ तक पहुंची थी ।
२. इस ब्योरे के अनुसार देश के सर्व १९ महानगरों में से ३२.२० प्रतिशत महिलाओं पर हुए अपराध केवल देहली में ही घटे हैं ।
३. देहली में वर्ष २०२१ में महिलाओं के अपहरण के ३ सहस्र ९४८, पति द्वारा अमानुषिक व्यवहार किए जाने के ४ सहस्र ६७४ तथा लडकियों पर होनेवाले बलात्कारों के ८३३ अपराध प्रविष्ट किए गए हैं ।
४. देहली के पश्चात मुंबई का नंबर आता है । यहां महिलाओं पर किए गए अत्याचारों के ५ सहस्र ५४३ घटनाओं की प्रविष्टि की गई है ।
५. तीसरे क्रमांक पर बेंगलुरू है । यहां ३ सहस्र १२७ घटनाएं प्रविष्ट की गई हैं । १९ महानगरों में महिलाओं पर होनेवाले अपराधों में मुंबई तथा बेंगलुरू का सहभाग अनुक्रम से १२.७६ प्रतिशत तथा ७.२ प्रतिशत है ।