भारत से पुन: व्यापार करने की पाकिस्तान की घोषणा !
बाढ और महंगाई का परिणाम !
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान में आई बाढ के कारण फसल की बडी हानि हुई है; साथ ही महंगाई भी अत्यधिक बढी है । सब्जियों के भाव आकाश छू रहे हैं । इसलिए पाकिस्तान सरकार भारत से सब्जी और अन्य खाद्य पदार्थ आयात करने की सोच रही है, ऐसी जानकारी पाकिस्तान के अर्थमंत्री ने दी है । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ‘भारत के साथ व्यापार शुरू करने के प्रयास अनेक दिनों से चल रहे हैं । इससे पूर्व लाहोर बाजार समिति के सचिव शहजाद चीमा ने भी कहा था कि सरकार भारत से प्याज और टमाटर आयात कर सकती है । मार्च २०२१ में, पाकिस्तान की आर्थिक समन्वय समिति ने अटारी सीमा से भारत से शक्कर (चीनी) और कपास की आयात को अनुमति देने का निर्णय लिया था; हालांकि कुछ ही दिनों में वहां के राजनैतिक दलोेंं के विरोध के पश्चात यह निर्णय रहित किया गया ।
Pakistan to resume trade (open trade route) with India; Pakistan Finance Minister Miftah Ismail announced, "We will open trade route with India because of this flood & food price hike": Pakistan media
— ANI (@ANI) August 29, 2022
संपादकीय भूमिका
|