टमाटर ५०० रुपए, तो प्याज ३०० रुपए किलो !

पाक में आई बाढ के कारण महंगाई में अत्यधिक बढोतरी !

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाक में लगभग ७० प्रतिशत भाग में बाढ के कारण १ सहस्र से अधिक लोगों की मृत्यु हुई है, तो सहस्रों करोड रुपए की हानि  । इस कारण पाक में महंगाई में भी अत्यधिक बढोतरी हुई है । पाक के लाहोर शहर में सब्जियों के भाव अत्यधिक बढ गए हैं । टमाटर का मूल्य ५०० रुपए प्रति किलो (पाकिस्तानी रुपए में ) होने की खबर है । प्याज ३०० रुपए प्रति किलो, तो नीबू ४०० रुपए प्रति किलो की दर से बेचे जा रहे हैं । वैसे तो पाकिस्तान में सरकार की ओर से टमाटर का भाव ८० रुपए, प्याज का भाव ६१ रुपए प्रति किलो था; लेकिन वर्तमान में निजी विक्रेता सब्जियां ५ गुना भाव से बेच रहे हैं । इस बढे भाव के विषय में दुकानदार कह रहे हैं कि, थोक बाजार से बढे भाव पर सब्जियां खरीदने के कारण हमें भी भाव बढाना पडा है ।

बाढ के कारण सिंध और पंजाब प्रांत में गन्ना और कपास की फसल पूर्णरुप से नष्ट हो गई है, तो प्याज, टमाटर और मिर्ची की अंशत: हानि हुई है । सिंध के सरकारी गोदाम में रखा गया लगभग २० लाख टन गेंहूं वर्षा और बाढ के कारण खराब हो गया है, जिस कारण देश की खाद्यान्न सुरक्षा पर खतरा निर्माण हो गया है ।