देवबंद (उत्तरप्रदेश) में ३ गोश्त के काम करने वालों के पास से ५० किलो गोमांस जप्त
सहारनपुर (उत्तरप्रदेश) – देवबंद की शेख-उल-हिंद कालोनी में पुलिस ने फैजान नाम के व्यक्ति के घर पर छापा मारकर फैजान, मुहम्मद छोटन और सुफियाना इन ३ गोश्त वालों को बंदी बनाया है और एक महिला के साथ ३ आरोपी भाग गए हैं। पुलिस ने इस घर से ५० किलो गोमांस और मांस काटने के शस्त्र जप्त किए । बंदी बनाए गए छोटन पर इसके पहले ही ७ अपराध प्रविष्ट हैं जिसमें से ५ अपराध गोहत्या से संबंधित हैं । साथ ही इसके ऊपर गुंडा कानून के अंतर्गत भी अपराध प्रविष्ट हैं । फैजान के ऊपर भी ७ अपराध प्रविष्ट हैं जिनमें से ४ गोहत्या के संबंध में हैं । (इन दोनों के ऊपर पहले ही गोहत्या के अपराध प्रविष्ट हैं, तो उनको अभी तक कठोर दंड क्यों नहीं दिया गया ? यदि वे सतत जमानत पर बाहर आकर वही अपराध करते हैं, तो क्या कभी गोहत्या रुकेगी ? ऐसे कानून और प्रक्रिया बदलना ही योग्य है ! – संपादक)
50 Kg गोमांस के साथ देवबंद से 3 गौ तस्कर गिरफ्तार, महिला सहित 3 भागे: पहले से ही अपराधी है फैजान और मोहम्मद छोटन#Deoband #Beefhttps://t.co/wguHWQqdwC
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) August 28, 2022
संपादकीय भूमिकाउत्तरप्रदेश में गोहत्या बंदी कानून होने पर भी इस प्रकार के अपराध होते होंगे, तो इस कानून के अनुसार दंड का प्रावधान बढाकर आरोपियों पर द्रुत गति न्यायालय में परिवाद चलाने के लिए प्रयास करना आवश्यक है ! |