प्रधानमंत्री मोदी के गुजरात दौरे से पूर्व भुज में दो गुटों में मारपीट !
भुज (गुजरात) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से २ दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं । उनके दौरे से पूर्व गुजरात के कच्छ जिले के भुज में धार्मिक संघर्ष छिड गया है । भुज में एक स्थानीय व्यक्ति की हत्या करने से २ गुटों में मारपीट हुई । इस प्रकरण की जानकारी मिलते ही पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा और स्थिति नियंत्रित की ।
Communal clashes erupt in Bhuj after man stabbed to death https://t.co/UeOp9akps7
— MSN India (@msnindia) August 27, 2022
प्रसारमाध्यम के रिपोर्ट के अनुसार भुज के माधापुर क्षेत्र में दूध बिक्री करनेवाले युवक की चाकू से हत्या कर दी गई । घटना की सूचना मिलते ही क्रोधित भीड ने सडकों पर उतरकर मस्जिद तथा दुकानों की तोडफोड की । माधापुर की स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अधिक मात्रा में पुलिस तैनात की गई है । पुलिस ने लोगों से शांत रहने और उडाई हुई बातों (अफवाहों) पर विश्वास न रखने का आवाहन किया है ।