कांग्रेस की महिला नेता आयशा फरहीन की ओर से टी. राजा सिंह को मार डालने की धमकी
भाग्यनगर (तेलंगाना) – यहां के भाजपा द्वारा निलंबित विधायक टी. राजा सिंह को पुलिसकर्मियों ने महम्मद पैगंबर का कथित अपमान करने के संदर्भ में बंदी बनाया है । इस प्रकरण में अब धर्मांधों की ओर से टी. राजा सिंह को खुलेआम मार डालने की धमकी दी जा रही है । यहां की कांग्रेस नेता आयशा फरहीन तथा अन्य लोगों के वीडियो सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित हो रहे हैं । इनमें वे खुलेआम टी. राजा सिंह की हत्या करने की धमकी दे रहे हैं । ‘जीभ खींच कर हत्या करेंगे’, ‘पांव पर पांव रख कर उसे चीरेंगे’, ‘ऐसा हाल करेंगे कि कोई पहचान नहीं पाएगा’, आयशा इनमें ऐसी धमकियां दे रही हैं ।
विवादित टिप्पणी करने को लेकर नुपूर शर्मा के बाद अब विधायक टी राजा सिंह भी लोगों के निशाने पर आ गए हैं. #BJP #Politics | @Journo_Abdulhttps://t.co/tR98hiVuGC
— AajTak (@aajtak) August 27, 2022
१. कांग्रेस नेता आयशा परवीन ने वीडियो में बुरखा पहन रखा है । वे टी. राजा सिंह को गालियां दे रही हैं तथा उनका सिर काट देने की धमकी दे रही हैं । वे कह रही हैं कि राजा सिंह ने पैगंबर के विषय में जो कुछ कहा उसे तेलंगाना की सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति का समर्थन है । यदि इस पक्ष का समर्थन न होता, तो राजा सिंह इस प्रकार प्रत्यक्ष रूप से बोल नहीं सकते थे । तेलंगाना सरकार राज्य में धार्मिक संषर्घ निर्माण कर राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रही है ।
२. एक अन्य वीडियो में भाग्यनगर के मार्गाें पर भारी संख्या में मुसलमान दिख रहे हैं । इसमें वे ‘अल्लाहू अकबर’ (अल्ला महान है) की घोषणाएं करते दिखाई दे रहे हैं । उसी प्रकार पैगंबर के अपमान का एक दंड, सिर काटना’, इस प्रकार की भी घोषणा कर रहे हैं । इसमें राजा सिंह की हत्या करने की मांग की जा रही है ।
संपादकीय भूमिकाक्या ऐसे लोगों पर सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति की सरकार कार्यवाही करेगी अथवा तुष्टीकरण हेतु उनकी अनदेखी करेगी ? |