अमेरिका में भारत के स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में निकाली गई फेरी मे बुलडोजर लाने से विवाद
न्यू जर्सी (अमेरिका) – अमेरिका में भारत के स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की गई फेरी में बुलडोजर का प्रयोग करने से विवाद निर्माण हुआ । फेरी में बुलडोजर लाने वाले ‘इंडियन बिजनेस एसोसिएशन’ के विरोध में न्यू जर्सी शहर परिषद के पास शिकायत प्रविष्ट की गई है । साथ ही ऐसी मांग की गई है कि, ‘इस प्रकरण में ‘इंडियन बिजनेस एसोसिएशन’ को क्षमा मांगनी चाहिए’ ।
New Jersey: Indian organizers refuse to apologize for including bulldozers at Independence Day parade, call it a symbol of law and orderhttps://t.co/B6xUAywb8j
— OpIndia.com (@OpIndia_com) August 26, 2022
१. ‘इंडियन बिजनेस एसोसिएशन’ के अध्यक्ष चंद्रकांत पटेल ने कहा कि हमने कुछ भी गलत नहीं किया है अत: ‘संगठन क्षमा नहीं मांगेगा’ । ऐसा कहा गया कि, यह पूर्वाग्रहदूषित शिकायत है । पटेल ने बताया कि, बुलडोजर केवल सरकारी जमीन पर हुए अवैध निर्माण कार्य को गिराने का काम करता है । इस बुलडोजर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फलक लगाए गए थे ।
२. उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के उपरांत दंगा करने वाले और लव जिहाद करने वाले मुसलमानों के अवैध निर्माण बुलडोजर का प्रयोग कर गिराए गए । दंगा और लव जिहाद रोकने के लिए कठोर मुहिम चलाने वाले योगी आदित्यनाथ को ‘बाबा बुलडोजर’ कहा जाता है ।
३. ‘इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काऊन्सिल, काऊन्सिल फॉर अमेरिकन इस्लामिक रिलेशन्स’ और ‘हिन्दु फॉर ह्यूमन राइट्स’ जैसे संगठनों ने ‘इंडियन बिजनेस एसोसिएशन’ के विरोध में कार्यवाही की मांग की है । (यह ध्यान में लें, भारत में धर्मांध कार्यवाहियों को रोकने के लिए ‘बुलडोजर’ का प्रयोग प्रतीकात्मक स्वरुप में होता है । इस कारण अमेरिका के धर्मांध संगठन और मानवाधिकार संगठनों के पेट में दर्द होता है ! – संपादक)