टेक्सास (अमेरिका) में भारतीय महिलाओं पर वर्णद्वेषी आक्रमण
महिला द्वारा जान से मारने की धमकी
टेक्सास (अमेरिका) – यहां एक अमेरिकी-मेक्सिको वंश की एस्मेराल्डा एप्टन नामक महिला द्वारा भारतीय वंश की ४ महिलाओं पर आक्रमण किए जाने का प्रकरण सामने आया है । इस महिला ने इन्हें बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी है । इस घटना का वीडियो सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित होने के उपरांत क्रोध की लहर भडकी है । पुलिस ने आरोपी महिला को बंदी बनाया है ।
Horrific Racist Attack on Indians: Racial Slurs Hurled At Four Indian-American Women In #Texas#TNDIGITALVIDEOS #Indian #Racism pic.twitter.com/jvE8V8yw1k
— TIMES NOW (@TimesNow) August 26, 2022
भारीय मूल की महिलाएं होटल में भोजन कर पार्किंग की ओर जा रही थी । उतने में अचानक यह महिला वहां आई और उसने भारतीय महिलाओं को अपशब्द कहना चालू किया । उसने कहा ‘‘मै भारतीयों से घृणा करती हूं । सभी भारतीय अच्छा जीवन जी सकें, इसलिए अमेरिका आते हैं । मेरा जन्म अमेरिका में हुआ है; लेकिन मैं जहां जाती हूं वहां मुझे केवल भारतीय ही दिखते हैं । भारत में अच्छा जीवन जी सकते हैं; तो आप वहां क्यों नहीं रहते ? अमेरिका में क्यों आते हैं ?’’ साथ ही उसने इन महिलाओं को मारा और गालियां भी दीं ।
संपादकीय भूमिकाभारत में कथित धार्मिक हिंसा के नाम पर भारत पर टिप्पणी करने वाले अमेरिका का सच्चा रुप यही है, यह ध्यान में लें ! |