धर्मांध ने झूठ बोलकर हिन्दू युवती से किया विवाह !
धर्म परिवर्तन के लिए बनाया दबाव
नीमच (मध्यप्रदेश) – मध्यप्रदेश के नीमच जिले में अशरफ नाम के युवक ने झूठ बोलकर एक हिन्दू लडकी से विवाह किया और इसके उपरांत उसके ऊपर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाया । पीडित लडकी द्वारा दी जानकारी के अनुसार ‘अशरफ खान ने स्वयं का विवाह संबंध – विच्छेद बताकर मुझसे विवाह किया । २ माह उपरांत उसके विवाहित होने की जानकारी मुझे मिली । विवाह उपरांत उसने धर्म परिवर्तन करने के लिए मुझे मारना भी आरंभ किया । उसने मुझे ३ बार गर्भपात करने को विवश किया ।’
झूठ बोलकर मुस्लिम युवक ने की हिंदू युवती से शादी, 3 बार गर्भपात कराया, धर्म परिवर्तन का दबाव बनायाhttps://t.co/LUYj1lqbBe
— Zee MP-Chhattisgarh (@ZeeMPCG) August 24, 2022
अशरफ के अत्याचारों से तंग आकर पीडित युवती ने विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार और मातृशक्ति जिला समन्वयक रेखा वर्मा की सहायता से महिला पुलिस थाने में आरोपी के विराध में शिकायत प्रविष्ट की । अशरफ के विरोध में अपराध प्रविष्ट किया गया है । महिला पुलिस थाने की प्रभारी अनुराधा गिरवाल ने बताया कि, ‘जल्द ही उसे बंदी बनाकर पीडित लडकी को न्याय दिलवाया जाएगा’ ।
संपादकीय भूमिकामध्यप्रदेश में लव जिहाद विरोधी कानून होते हुए भी धर्मांधों को कानून का तनिक भी भय नहीं दिखाई देता । धर्मांधों पर नियंत्रण हो, ऐसी कार्यवाही प्रशासन द्वारा होनी आवश्यक ! |