मुजफ्फरनगर (उत्तरप्रदेश) में एक हिन्दू दर्जी को कन्हैयालाल की भांति मारने की धमकी
मुजफ्फरनगर (उत्त रप्रदेश) – यहां के शामली मार्ग स्थित गोशाला बाजार में नरेंद्रकुमार सैनी नामक दर्जी को उसकी दुकान पर एक पत्र भेजा गया है । उसमें लिखा है, ‘तू एक महान देशभक्त बन रहा है । नूपुर शर्मा तो एक कारण है, कन्हैयालाल के समान ही तू हमारा लक्ष्य होगा । तू बचेगा नहीं । भाग सकता है, उतना भाग’, ऐसी धमकी दी गई है ।
Muzaffarnagar: Hindu tailor finds a letter threatening him with ‘Kanhaiya Lal like fate’ inside his shop, UP Police registers casehttps://t.co/MNcLJfL5Zl
— OpIndia.com (@OpIndia_com) August 25, 2022
इसके पश्चात पुलिस ने अज्ञातों के विरुद्ध शिकायत प्रविष्ट की है । इस धमकी के कारण सैनी एवं अन्य हिन्दू दुकानदारों में भय का वातावरण निर्माण हो गया है । सैनी किसी भी राजनैतिक दल अथवा संगठन से संबंधित नहीं हैं । साथ ही उन्होंने नूपुर शर्मा के संबंध में सामाजिक माध्यम पर कोई भी प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है । इसलिए ‘उन्हे धमकी क्यों दी गई ?’, यह समझ में नहीं आया । पुलिस का कहना है कि यह किसी की शरारत की संभावना है । सीसीटीवी के चित्रण के आधार पर शोधकार्य किया जा रहा है ।