टी. राजा सिंह को पुन: बंदी बनाया
भाग्यनगर (तेलंगाना) – भाग्यनगर पुलिस ने यहां के भाजपा से निष्कासित विधायक टी. राजा सिंह को पुन: बंदी बनाया है । एक पुराने प्रकरण में उन्हें बंदी बनाया गया है । २ दिन पूर्व उन्हें मोहम्मद पैगंबर का कथित अपमान करने के कारण बंदी बनाया गया था । इस प्रकरण में उन्हें बाद में जमानत पर छोड दिया गया था । इसके उपरांत उन्हें २५ अगस्त के दिन दोपहर में पुराने प्रकरण में बंदी बनाया गया है ।
जिहादियों के झुंडों के आगे झुक कर राजा सिंह की दुबारा गिरफ़्तारी क्यों ? देश संविधान से चलेगा या शरिया क़ानून से ? #RajaSingh #BindasBol Live 8pm Rep 11pm and 8.30am https://t.co/XzbtdJHEtD pic.twitter.com/bO1oHSkpbL
— Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) August 25, 2022
यदि कोई मेरे धर्म और देश के विषय में अयोग्य बोलेगा, तो मैं उसे उसी की भाषा में उत्तर दूंगा ! – टी. राजा सिंह
बंदी बनाए जाने के पूर्व टी. राजा सिंह ने एक वीडियो प्रसारित किया । जिसमें उन्होंने कहा है कि, मुझे आज या कल पुन: बंदी बनाया जा सकता है । मैं केवल इतना ही कहना चाहता हूं कि, यदि कोई मेरे धर्म और देश के विषय में अयोग्य बोलेगा, तो मैं उसे उसी की भाषा में उत्तर दूंगा; उसका दंड कुछ भी हो । हिन्दू अब पीछे नहीं हटेगा । मैं आशा करता हूं कि, इस धर्मयुद्ध में प्रत्येक हिन्दू मेरा साथ देगा ,जैसा पहले भी देता आया है। जय श्रीराम !