‘टी.राजा सिंह जहां मिलें वहां उन्हें मारें !’
कांग्रेस नेता फिरोज खान ने मुसलमानों को भडकाया !
भाग्यनगर (तेलंगाना) – टी. राजा सिंह चमचागिरी की राजनीति करना चाहते हैं । उन्हें कारागृह में डालना चाहिए । टी. राजा सिंह को उनके द्वारा किए विधान पर क्षमा मांगनी चाहिए और कहना चाहिए, ‘मोहम्मद पैगंबर मुसलमानों के हीरो हैं ।’ यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया, तो मैं प्रत्येक मुसलमान को कहना चाहता हूं, राजा सिंह भाग्यनगर में कहीं भी मिले, तो उन्हें मारना चाहिए । हम एक बार नहीं, तो नियमित कानून हाथ में ले सकते हैं, ऐसा भडकाऊ बयान कांग्रेस के नेता फिरोज खान ने दिया है । इसके पूर्व कांग्रेस के मुख्य सचिव राशिद खान ने धमकी दी थी, यदि राजा सिंह को बंदी नहीं बनाया, तो उनका घर जला देंगे ।
‘Beat T Raja Singh if you see him’: Congress leader on EX-BJP MLA suspended over controversial #ProphetMohammad remark #TRajaSingh https://t.co/uOhthoC4rQ
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) August 24, 2022
संपादकीय भूमिका
|