भाग्यनगर से भाजपा विधायक टी. राजा सिंह को बनाया बंदी
|
भाग्यनगर (तेलंगाना) – गोशामहल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक टी. राजा को मुहम्मद पैगंबर का कथित अपमान करने के कारण बंदी बनाया गया है । उनके विरुद्ध धारा १५३ ए, २९५ एवं ५०५ के अंतर्गत कार्यवाही की गई है । ‘यू ट्यूब’ पर टी. राजा सिंह की टिप्पणी का वीडियो प्रसारित होने के पश्चात बशीरबाग के पुलिस उपायुक्त के कार्यालय के बाहर बडी संख्या में मुसलमान एकत्र हुए एवं टी. राजा सिंह के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की । उन्होंने यहां ‘रस्ता रोको’ आंदोलन शुरू किया । इस समय टी. राजा सिंह के लिए ‘सर तन से जुदा‘ (सिर काटने) के नारे दिए गए । तदुपरांत मुसलमानों ने पुलिस उपायुक्त के कार्यालय में (दक्षिण विभाग) बलपूर्वक प्रवेश करके निषेध प्रविष्ट किया । इससे यहां तनावपूर्ण स्थिति निर्माण हो गई । तब पुलिस ने टी. राजा के विरुद्ध परिवाद (शिकायत) प्रविष्ट करके उन्हें उनके घर से बंदी बना लिया ।
टी. राजा सिंह को जिस वीडियो के कारण बंदी बनाया वह वीडियो १० मिनट २७ सेकंद का है । इस वीडियो का नाम है, ‘फारूकी कीे आंख का इतिहास सुनिये’ । ‘श्री राम चैनल तेलंगण’ नामक ‘यू ट्यूब चैनल’ से यह वीडियो २२ अगस्त की रात्रि प्रसारित किया गया । इसमें टी. राजा सिह ने निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के संदर्भ में मुन्नवर फारूकी के कार्यक्रम की टीका की । शर्मा का सीधा नाम न लेते हुए उन्होंने किए हुए कथित अपमानजनक विधानों का उल्लेख टी. राजा सिंह करते हुए इसमें दिख रहे हैं । शर्मा ने मुहम्मद पैगंबर के विषय में किए हुए कथित अपमानकारक विधान के पश्चात अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बडा संघर्ष निर्माण हुआ । अनेक स्थानों पर प्रदर्शन हो रहे थे । अंतत: टी. राजा सिंह को २३ अगस्त की सुबह धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में बंदी बनाया गया ।
टी. राजा सिह भाजपा से निलंबित
भाजपा की ओर से उनके विधायक टी. राजा सिंह को पार्टी से निलंबित किया गया है, साथ ही उनके कथित आपत्तिजनक विधान के लिए उन्हें ‘कारण बताओ’ नोटिस भी जारी किया गया है । उनसे यह पूछा गया कि ‘आपको पार्टी से निलंबित क्यों नहीं किया जाय ?’ उनको इसका उत्तर देने के लिए १० दिन का समय दिया गया है । इसके साथ ही उनके संदर्भ में एक जांच समिति भी नियुक्त की गई है ।
क्या प्रधानमंत्री मोदी विधायक के आपत्तिजनक विधान का समर्थन करते हैं ? – असदुद्दीन ओवैसी का प्रश्न
टी. राजा सिंह के वक्तव्य पर प्रतिक्रिया देते हुए एम्.आई.एम्. के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘‘भाजपा, मुसलमान एवं मुहम्मद पैगंबर से द्वेष करता है । भाग्यनगर की शांति भाजपा से देखी नहीं जाती । वह नहीं चाहती कि सामाजिक समरसता बनी रहे । मुसलमानों को भावनात्मक तथा मानसिक रूप से त्रस्त करना, भाजपा की अधिकृत नीति है । पैगंबर के विषय में आपत्तिजनक टिप्पणी करनेवाली नूपुर शर्मा इस समय कारागृह में हैं क्या ? उन्हें भाजपा ने पुलिस सुरक्षा दी है । भाजपा विधायक ने किए हुए वक्तव्य से प्रधानमंत्री मोदी सहमत हैं क्या ? मुसलमान कानून अपने हाथ में न लें ।’’
मैंने किसी का भी नाम नहीं लिया है ! – टी. राजा सिंह का स्पष्टीकरण
इस वीडियो में टी. राजा सिंह ने नूपुर शर्मा ने किए हुए विधानों में से कुछ विधान किसी का भी नाम न लेते हुए दोहराए हैं । इससे उनका विरोध किया जा रहा है । इस पर टी. राजा सिंह ने स्पष्टीकरण दिया है कि मैंने किसी का भी नाम नहीं लिया ।
संपादकीय भूमिका
|