स्वातंत्र्यवीर सावरकर के भित्तिपत्रक को हाथ लगाया, तो हाथ काट डालेंगे ! – श्रीरामसेना द्वारा चेतावनी
कर्नाटक में स्वातंत्र्यवीर सावरकर के फलकों के विरोध का प्रकरण
बेलगाव – कर्नाटक में स्वातंत्र्यवीर सावरकर के फलकों को लेकर विवाद चल रहा है । कांग्रेस द्वारा इन फलकों का विरोध किया जा रहा है । इस पार्श्वभूमि पर कुछ दिन पूर्व शिवमोग्गा की भाजपा के विधायक के.एस. ईश्वरप्पा ने मुसलमान युवकों को नियंत्रण में रहने का आवाहन किया था । अब श्रीराम सेना के प्रमुख श्री. प्रमोद मुतालिक ने चेतावनी देते हुए कहा है कि संपूर्ण राज्य में वीर सावरकर तथा बाल गंगाधर तिलक के १५ सहस्र भित्तिपत्रक लगाए जाएंगे ।
#HinduSena chief warns 'Will cut your hand if you touch Savarkar’s posters', adds 'Fight against Britishers, not Muslims'https://t.co/oCVkgJsugA
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) August 23, 2022
स्वातंत्र्यवीर सावरकर मुसलमानों के विरुद्ध नहीं थे, वे अंग्रेजों के विरुद्ध थे । वे स्वतंत्रता युद्ध में सेनानी थे । यदि मुसलमान अथवा कांग्रेस ने सावरकर के भित्तिपत्रक को स्पर्श किया, तो उनके हाथ काट डालेंगे ।