मध्यप्रदेश में टोल देने से मना कर युवक ने टोल कर्मचारी महिला को पीटा ! मध्यप्रदेश में टोल देने से मना कर युवक ने टोल कर्मचारी महिला को पीटा !
भोपाल (मध्य प्रदेश) – मध्यप्रदेश में राजगढ पुलिस थाना के एक टोल नाके पर काम करनेवाली महिला को एक युवक ने पीटा । महिला ने आरोपी से टोल भरने के लिए कहने पर युवक बोला, ‘‘मैं स्थानीय हूं, इसलिए टोल नहीं दूंगा ।’’ इसके साथ ही उसने वाद-विवाद करते हुए गाली-गलौज एवं मारपीट की । इस घटना का चित्रीकरण सीसीटीवी में हुआ है । सामाजिक जालस्थल पर छायाचित्रण प्रसारित होने पर पुलिस अपराध प्रविष्ट किया है एवं युवक को खोज रही है ।
मध्य प्रदेश के राजगढ़ में दबंग युवक ने एक टोल कर्मी युवती के साथ बदतमीजी की और उसे थप्पड़ जड़ दिया. #ViralVideo #MadhyaPradesh https://t.co/wbCSBuYafX
— AajTak (@aajtak) August 22, 2022