पंजाब में ५ माह में १३५ भ्रष्ट अधिकारियों को बनाया बंदी !

चंडीगढ – पंजाब में भ्रष्टाचार के प्रकरण में गत ५ माह में १३५ सरकारी अधिकारियों के साथ २०० लोगों को बंदी बनाया गया है । राज्य के दक्षता विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार घूस लेने के प्रकरण में बंदी बनाए गए १३५ अधिकारियों में से २५ राजपत्रित (क्लास वन) अधिकारी हैं । इस प्रकरण में अब तक भारतीय प्रशासकीय सेवा के (आ.ए.एस्.पद पर) १ अधिकारी एवं ३० पुलिस अधिकारियों का भी समावेश है । पंजाब में आप की सरकार सत्ता में आने के पश्चात उसने भ्रष्टाचारविरोधी अभियान हाथ में लिया है । इसी अभियान के अंतर्गत विद्यमान आरोग्यमंत्री विजय सिंगला जिन पर भ्रष्टाचार का आरोप था, पदच्युत कर उन्हें बंदी बनाया गया था । इसके साथ ही तत्कालीन काँग्रेस सरकार के काल में मंत्रीपद पर नियु्क्त साधूसिंह धर्मसोत को भी भ्रष्टाचार के प्रकरण में बंदी बनाया गया था ।

संपादकीय भूमिका

बंदी बनाए गए अधिकारियों की संख्या इतनी होगी, तो जिन्हें अब तक बंदी नहीं बनाया गया है, उनकी संख्या कितनी होगी, इसका विचार ही न करें तो अच्छा ! प्रशासन भ्रष्टाचारियों की भरमार का द्योतक है !