हमीरपुर (उत्तर प्रदेश) की महिला सत्र न्यायाधीश के साथ अयोग्य व्यवहार करनेवाले अधिवक्ता मुहम्मद हारून के विरुद्ध शिकायत प्रविष्ट !
हमीरपुर (उत्तर प्रदेश) – यहां की महिला सत्र न्यायाधीश के साथ अयोग्य व्यवहार करने के प्रकरण में अधिवक्ता मुहम्मद हारून के विरुद्ध शिकायत प्रविष्ट की गई है । अधिवक्ता हारून ने महिला न्यायाधीश के संदर्भ में अश्लील वक्तव्य और असभ्य वर्तन भी किया था । वे इस महिला न्यायाधीश को भ्रमणभाष पर अश्लील संदेश भेजते थे । इतना ही नहीं, अपितु शाम को काम पूरा होने के पश्चात वे इस महिला न्यायाधीश का पीछा भी करते । इस विषय में इस न्यायाधीश ने हारून को चेतावनी भी दी थी; परंतु उन्होंने अनसुनी कर दी । इसलिए अब इस महिला न्यायाधीश ने पुलिस में शिकायत प्रविष्ट की है । पुलिस इस प्रकरण की छानबीन कर रही है । पूछताछ के उपरांत कार्यवाही की जाएगी ।
‘घूरता था, पीछा करता था, गंदे मैसेज भेजता था’: हमीरपुर में वकील मोहम्मद हारून के खिलाफ महिला जज ने की शिकायत, छेड़छाड़ का भी आरोप#Hamirpur #UttarPradeshhttps://t.co/e64ilCEOWy
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) August 20, 2022
ऐसे व्यक्ति और अधिवक्ता समाज के लिए कलंक ! – हमीरपुर बार असोसिएशन
इस प्रकरण में ‘हमीरपुर बार असोसिएशन’ के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा, ‘‘हम अधिवक्ता हारून का निषेध करते हैं । ऐसे अधिवक्ता के विरोध में कडी से कडी कार्यवाही की हम मांग करते हैं । यदि पुलिस की छानबीन में उन पर आरोप सिद्ध हुए, तो हम मांग करेंगे कि अधिवक्ता हारून की अनुज्ञप्ति रहित की जाए । ऐसा व्यक्ति तथा अधिवक्ता समाज के लिए कलंक है ।’’
मो० हारून जैसे वकील अधिवक्ता समाज के लिए बड़ा कलंक है – दिनेश शर्मा (अध्यक्ष, बार एसोसिएशन हमीरपुर)
(मोहम्मद हारून पर हमीरपुर में महिला सिविल जज के साथ छेड़खानी करने का मुकदमा दर्ज हुआ है)@dmhamirpurup @barcouncilindia @BarCouncilofUP pic.twitter.com/QDkXhWxh5A
— Sudarshan UP (@SudarshanNewsUp) August 20, 2022
संपादकीय भूमिकाइससे यही ज्ञात होता है कि धर्मांध कितने भी शिक्षित एवं बडे हों, उनकी मूल आपराधिक एवं वासनापूर्ण वृत्ति दूर नहीं होती ! ध्यान दें कि इस विषय में अधर्मी एवं आधुनिकतावादी अपना मुंह नहीं खोलते ! |