आरती के समय हुई भीड के कारण दम घुटने से दो की मृत्यू
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रात मथुरा के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर की घटना
मथुरा (उत्तर प्रदेश) – श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में यहां के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने आए दो भक्तों की १९ अगस्त की रात भीड के कारण दम घुटने से मृत्यु हुई । प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा दी जानकारी के अनुसार, भीड इतनी थी कि मंगला आरती के समय दम घुटने से ५० से अधिक लोग मूर्च्छित हो गए । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि भीड के कारण यह दुर्घटना हुई । इसमें नोएडा निवासी निर्मला देवी और जबलपुर निवासी ६५ वर्षीय रामप्रसाद विश्वकर्मा की मृत्यु हुई । पुलिस ने मूर्च्छित भक्तों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया । लगभग ६ लोगों पर उपचार शुरू हैं ।
Janmashtami: 2 die of suffocation at overcrowded Banke Bihari temple in Mathura | Catch the day's latest news and updates: https://t.co/Pw5uuqR2bX pic.twitter.com/4G0TrYMIB8
— Economic Times (@EconomicTimes) August 20, 2022
संपादकीय भूमिकाहिन्दू मंदिरों में नियोजन के अभाव में ऐसी कई घटनाएं होती हैं और उसमें भक्तों के प्राण जाते हैं । इस स्थिति को परिवर्तित करने के लिए मंदिर खरे भक्तों के हाथों में सौंपना चाहिए ! |