म. गांधी की प्रतिमा का अनादर करने के संदर्भ में कांग्रेस के ही ४ कार्यकर्ताओं को बनाया गया बंदी !
राहुल गांधी के केरल कार्यालय की घटना
वायनाड (केरल) – कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वायनाड मतदाता संघ के कार्यालय में २ मास पूर्व महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनादर करने के संदर्भ में केरल में कांग्रेस के ४ कार्यकर्ताओं को बंदी बनाया गया है । विशेषरूप से इसमें राहुल गांधी के कार्यालय के दो कर्मचारी समाविष्ट हैं । प्रतिमा का अनादर करने के पश्चात राहुल गांधी के कार्यालय द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि यह कृत्य स्टुडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने किया है ।’ (इससे यह बात ध्यान में आती है कि ऐसी झूठी कांग्रेस ने देश पर ६० वर्षाें से अधिक समय कैसे राज्य किया होगा ! राजनीतिक दृष्टि से ऐसी कांग्रेस की गिनती अब इतिहास में ही की जानी चाहिए ! – संकलनकर्ता)
संपादकीय भूमिकापाखंडी अहिंसावादी कांग्रेस की वास्तविक मानसिकता ! अपने कार्यकताओं पर गांधी के अंहिसावादी विचारों का संस्कार करने में असमर्थ कांग्रेस देश तथा विश्व को अहिंसा सिखाने का प्रयास करती है ! |