देहली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआइ का छापा !
देश में अन्य २१ स्थानों पर छापा !
नई देहली – देहली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सहित देश के २१ स्थानों पर केंद्रीय अन्वेषण विभाग (‘सीबीआइ’) द्वारा १९ अगस्त को छापा डाला गया । देहली के उत्पादन शुल्क नीतियों की अनियमितता के आरोप पर ये छापे डाले गए । गत माह देहली के नायब राज्यपाल वी.के. सक्सेना ने देहली उत्पादन शुल्क नीतियों की अनियमितता की पूछताछ करने के लिए सीबीआई की जांच की अनुशंसा (सिफारिश) की थी । इस प्रकरण में उन्होंने उत्पादन शुल्क के ११ अधिकारियों पर निलंबन की कार्रवाई की थी । विशेष बात यह कि मनीष सिसोदिया ने भी सीबीआइ जांच की मांग की थी । अब मनीष सिसोदिया एवं देहली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इस छापे का निषेध किया है ।
१. सिसोदिया ने ट्वीट में कहा है कि सीबीआई का स्वागत है । हम प्रामाणिक हैं । सत्य शीघ्र ही सामने आने के लिए हम सीबीआई का पूर्ण सहयोग करेंगे । मुझ पर अब तक अनेक अपराध प्रविष्ट किए गए हैं; परंतु उससे अब तक कुछ भी निष्पन्न नहीं हुआ । इस कार्रवाई से भी कुछ सामने नहीं आएगा । हम लाखों बच्चों का भविष्य बनाने का काम कर रहे हैं । जो अच्छा काम करता है, उसे ऐसे ही कष्ट दिया जाता है । यह हमारे देश का दुर्भाग्य है । इसी कारण हमारा देश प्रथम क्रमांक पर नहीं है ।
#WATCH | Efforts are being made to stop the good works of the Delhi government. We've not done anything wrong. They (CBI) have not called me (for further questioning). CBI has taken my computer, phone and some files: Delhi Deputy CM Manish Sisodia on #CBIRaid pic.twitter.com/vmtjyVVoeF
— ANI (@ANI) August 19, 2022
२. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, देहली की शिक्षा नीतियों की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है । इस विषय में अमेरिका के सबसे बडे समाचारपत्र पत्र ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’में मनीष सिसोदिया का छायाचित्र प्रकाशित हुआ और उसी दिन केंद्र सरकार ने सिसोदिया के घर सीबीआइ भेजी । हम उसका पूरा सहयोग करेंगे । इससे पूर्व भी छापा पडा था, जांच हुई थी; परंतु उससे कुछ निष्पन्न नहीं हुआ । इस बार भी कुछ नहीं मिलेगा ।
Today Manish Sisodia was declared the best Education Minister in the world but a CBI team reached his residence to conduct a raid. So, there'll be a lot of obstacles. It wasn't easy to appear on the front page of New York Times &bring an Education Revolution in Delhi: CM Kejriwal pic.twitter.com/20cBvzhAvA
— ANI (@ANI) August 19, 2022