भारत एवं चीन के सैनिक रूस में एकत्र अभ्यास करेंगे !
नई देहली – रूस में होनेवाले ‘जागतिक सैनिक अभ्यास’में भारत एवं चीन के सैनिक एकत्र अभ्यास करते हुए दिखाई देंगे । वर्तमान में पूर्व लदाख में वास्तविक नियंत्रण सीमा पर दोनों देशों में दो वर्षों से भी अधिक समय से तनाव की स्थिति है । चीन ने हाल ही में ‘वोस्टोक-२०२२’ सैनिकी अभ्यास में सम्मिलित होने की घोषणा की । ‘वोस्टोक-२०२२’ सैनिकी अभ्यास ३० अगस्त से ५ सितंबर तक होनेवाला है । इस अभ्यास में भारतीय सैनिक भी सम्मिलित होनेवाले हैं । भारत के साथ बेलारूस, ताजिकिस्तान, मंगोलिया आदि देश भी इस अभ्यास में सहभागी होनेवाले हैं ।
‘वोस्टोक-२०२२’ सैनिकी अभ्यास में सम्मिलित देशों की सेना के साथ व्यावहारिक एवं मित्रतापूर्ण सहयोग बढाना, चीन की सेना का उद्देश्य है, ऐसा चीन के संरक्षण विभाग ने कहा है । भारत ने इस अभ्यास के विषय में अब तक कोई भी प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है । इस अभ्यास में सैनिक पूर्व डील भाग की सैनिकी सुरक्षा के लिए उपाययोजना करेंगे, ऐसा रूस के संरक्षण मंत्रालय ने कहा है ।
गत वर्ष रूस में हुए ‘जेपेड-२०२१’ सैनिकी अभ्यास में भारत भी सम्मिलित हुआ था । उसमें चीन एवं पाकिस्तान के साथ १७ देश भी सम्मिलित हुए थे ।