बंगाल में अल्-कायदा के दो संदिग्ध आतंकवादियों को बंदी बनाया गया ।
पुलिस और १७ लोगों की खोज में
कोलकाता (बंगाल) – बंगाल के उत्तर २४ परगना जिले के खारीबाडी भाग से अल्-कायदा जिहादी आतंकवादी संगठन के दो संदिग्धों को पुलिसकर्मियों ने बंदी बनाया । उनसे भारत के विरुद्ध युद्ध करने के संदर्भ में साहित्य भी नियंत्रण में लिया गया है । ये दोनों ही बडा रक्तपात करने की सिद्धता में थे । पुलिस को यह जानकारी प्राप्त होने पर उन्हें नियंत्रण में लिया गया । अब्दुर रकीब सरकार तथा काजी अहसानुल्लाह, इन दोनों के नाम हैं । उनकी जांच में और १७ लोगों के नाम सामने आए हैं । पुलिस अब उनको ढूंढ रही है ।
#WestBengalPolice ने उत्तरी दिनाजपुर जिले से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.#WestBengal #Policehttps://t.co/TlYD4YaqoP
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) August 18, 2022
संपादकीय भूमिकाजिहादी आतंकवादियों ने भारत को किया खोखला ! |