भारत-तिब्बत सीमा पर पुलिस की बस गड्ढे में गिरने से ७ सैनिकों की मृत्यु
पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) – यहां भारत-तिब्बत सीमा पर पुलिसकर्मियों को लेकर जानेवाली एक बस ब्रेक असफल (फेल) होने के कारण १०० फीट नीचे गड्ढे में गिर गई तथा इस दुर्घटना में ७ सैनिकों की मृत्यु हो गई । शेष सैनिक घायल हुए । उन्हें उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती किया गया है ।
जम्मू-कश्मीर: ITBP की बस खाई में गिरी, सात सुरक्षाकर्मियों की मौत #Pahalgam #ITBP #JammuAndKashmir #ZeeHindustanDigital https://t.co/4STIEQue8d
— ZEE HINDUSTAN (@Zee_Hindustan) August 16, 2022
इस बस में कुल मिलाकर ४७ सैनिक तथा २ पुलिसकर्मी थे । चंदनवाडी गांव अमरनाथ यात्रा का प्रारंभबिंदू है । चंदनवाडी से सैनिकों को लेकर आते समय यह घटना घटी ।