स्वतंत्रता दिवस पर जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी आक्रमण में एक व्यक्ति तथा एक पुलिसकर्मी घायल
श्रीनगर – जम्मू कश्मीर में १५ अगस्त के सायंकाल में जिहादी आतंकवादियाें द्वारा एक घंटे में ग्रेनेड द्वारा २ आक्रमण किए गए । प्रथम आक्रमण बडगाम के गोपालपोरा चडूरा भाग में हुआ, उसमें करण कुमार सिंह नामक व्यक्ति घायल हुए । दूसरी घटना श्रीनगर की है । वहां आतंकवादियों ने पुलिस नियंत्रण कक्ष पर ग्रेनेड फेंका । उसमें एक पुलिस कर्मचारी साधारण रूप से घायल हुआ । सुरक्षा सैनिकों द्वारा इस परिसर को घेर लिया गया है ।
स्वतंत्रता दिवस पर कश्मीर में आतंकियों ने किए दो हमले, पुलिसकर्मी और नागरिक घायल #IndependenceDay2022 #JammuKashmir #TerroristAttacks https://t.co/5bDEnvKYGE
— Hindustan (@Live_Hindustan) August 15, 2022
जम्मू कश्मीर पुलिस ने कहा कि घटनास्थल से एक दुपहिया वाहन नियंत्रण में लिया गया है । लष्कर-ए-तोयबा के २ आतंकवादी इस वाहन का उपयोग कर रहे थे । इसके अतिरिक्त १ राइफल तथा २ हाथबम भी नियंत्रण में लिए गए हैं ।
संपादकीय भूमिकाआतंकवाद के निर्माता पाकिस्तान को जब तक भारत नष्ट नहीं करता, तब तक आतंकवाद को समूल नष्ट करना असंभव है, सरकारी तंत्रों को यह ध्यान में लेना चाहिए ! |