कश्मीर में कश्मीरी हिन्दुओं पर आक्रमण : एक मारा गया, दूसरा घायल
शोपिया (जम्मू-कश्मीर) – जिहादी आतंकवादियों द्वारा हिन्दुओं को लक्ष्य करने का प्रयास चालू ही रखा है । १६ अगस्त को यहां के छोटेपोरा क्षेत्र में सेब के बाग में काम करने वाले दो कश्मीरी हिन्दुओं पर आतंकवादियों ने गोलियां चलाई । इसमें एक मारा गया, तो दूसरा घायल हो गया । ये दोनों सगे भाई हैं । मृत हिन्दू का नाम सुनील कुमार है । इस आक्रमण के उपरांत सुरक्षाबलों ने इस क्षेत्र में खोज अभियान चालू किया है । कश्मीर में धारा ३७० हटाने के उपरांत से हिन्दुओं को, उसी प्रकार राज्य के बाहर के नागरिकों को लक्ष्य कर आक्रमण करने की घटनाएं बढी हैं । इस वर्ष इस प्रकार की कुल १६ घटनाएं हुई । इस माध्यम से वे कश्मीरी हिन्दुओं के कश्मीर घाटी में पुनर्वसन करने के प्रयत्न का विरोध करने का प्रयास कर रहे हैं ।
कश्मीर में फिर से टारगेट किलिंग… दो कश्मीरी हिन्दुओं को बनाया निशाना, एक की मौत एक घायल#TargetKilling @JmuKmrPolice @OfficeOfLGJandK @AmitShah https://t.co/93KZvRGYF1
— Sudarshan News (@SudarshanNewsTV) August 16, 2022
संपादकीय भूमिकाकश्मीर में सुरक्षाबलों की ओर से प्रतिदिन जिहादी आतंकवादियों को मारे जाने पर भी वहां का आतंकवाद समाप्त नहीं हुआ और जब तक उसके निर्माता पाक को नष्ट नहीं किया जाता, साथ ही जिहादी मानसिकता नष्ट नहीं की जाती, तब तक यह आतंकवाद नष्ट नहीं होगा, यह ध्यान में लें ! |