सनातन परंपरा के माध्यम से भारत को ‘विश्वगुरू’ बनाएंगे ! – योगऋषि रामदेवबाबा
रामदेवबाबा ने मदरसे पर राष्ट्रध्वज फहराया
हरिद्वार (उत्तराखंड) – योगऋषि रामदेवबाबा ने भारत के अमृतमहोत्सव वर्षपूर्ति के उपलक्ष्य में १५ अगस्त को यहां के बोदहेरी मोहिउद्दीनपुर गांव के एक मदरसे पर राष्ट्रध्वज फहराया । इस समय उन्होंने कहा कि, आने वाले २५ वर्षों में हम ‘सनातन परंपरा’ के माध्यम से भारत को ‘विश्वगुरु’ बनाने वाले हैं । मदरसे पर राष्ट्रध्वज फहराने के उपरांत उन्होंने कहा कि, राष्ट्रीय एकता, अखंडता और संप्रभुता का यह संगम है ।
बाबा रामदेव ने मदरसे में फहराया तिरंगा, जानें क्या कहा #IndependenceDay2022https://t.co/ohJCzfqaEX
— India TV Hindi (@IndiaTVHindi) August 15, 2022
मदरसे पर ध्वज फहराने को लेकर पूछे गए एक प्रश्न पर रामदेवबाबा ने कहा, ‘‘यह हमारे लिए नया नहीं, यह तो सनातन परंपरा है । इस परंपरा के माध्यम से हम संगठित होकर राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए, साथ ही राष्ट्र का गौरव और वैभव बढाने के लिए कटिबद्ध हैं ।हम सभी एकत्र आकर स्वतंत्रता के अमृतमहोत्सव से लेकर शताब्दी वर्ष तक ‘सारे जहां से अच्छा’ अनुसार इस भारत को बनाएंगे । इससे भारत पुन: एकबार महाशक्ति, परम वैभवशाली, जगद्गुरु, विश्वगुरु और ‘सुपर पावर’ बनेगा ।’’