गुप्तचरी करनेवाली चीन की नौका श्रीलंका के हंबनटोटा बंदर पहुंची !
भारत के सैनिकी एवं आण्विक केंद्र रडार पर !
कोलंबो (श्रीलंका) – भारत के विरोध के उपरांत भी श्रीलंका के अनुमति देने पर चीन की ‘युआन वांग-५’ यह गुप्तचरी करनेवाली नौका १६ अगस्त को सवेरे श्रीलंका के हंबनटोटा बंदर पहुंची । यह नौका २२ अगस्त तक वहां होगी । यह गुप्तचरी नौका लगभग ७५० किलोमीटर के अंतर पर निरीक्षण कर सकती है । उस पर उपग्रह एवं आंतरखंडीय क्षेपणास्त्र पर ध्यान रखने की विशेष यंत्रणा है । भारत इस प्रकरण में सतर्क है और उस नौका पर पूरा ध्यान रखे है ।
Chinese 'Spy' Ship Yuan Wang 5 Docks at Sri Lanka's #Hambantota Port Amid India’s Concerns
Details:https://t.co/JVLAXVnlxR pic.twitter.com/zrdB4telID
— News18.com (@news18dotcom) August 16, 2022
हंबनटोटा बंदर पर पहुंचने के उपरांत इस नौका की रडार कक्षा (के दायरे) में दक्षिण भारत के कलपक्कम् एवं कुडानकुलाम् जैसे प्रमुख सैनिकी एवं आण्विक केंद्र आ गए हैं । इसके साथ ही आंध्रप्रदेश, केरल एवं तमिलनाडु के बंदर भी उसके रडार पर हैं । कुछ तज्ञों के मतानुसार चीन ने भारतीय नौदलों के स्थान एवं आण्विक केंद्र की गुप्तचरी के लिए यह नौका श्रीलंका भेजी है ।