भारत श्रीलंका को देगा समुद्र पर ध्यान रखने वाले ‘डार्नियर’ विमान


कोलंबो (श्रीलंका) – भारत श्रीलंका को समुद्र पर ध्यान रखने वाला एक ‘डोर्नियर’ विमान देने वाला है । कोलंबो के एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की उपस्थिति में यह विमान दिया जाएगा । वर्ष २०१८ में दोनो देशों में २ ‘डोर्नियर’ विमान देने के विषय पर समझौता हुआ था । (वर्ष २०१८ में समझौता हुआ भी है, तो अभी की परिस्थिति को देखते हुए उसे रद्द करना अथवा स्थगित करना आवश्यक था ! वैसे भी श्रीलंका की नौसेना भारतीय मछुआरों को उनकी सीमा में घूसखोरी करने के आरोप में बंदी बनाती रहती है । ऐसे में यदि इस विमान का प्रयोग भारत के विरोध में किया गया, तो इसके लिए कौन उत्तरदायी होगा ? – संपादक)

संपादकीय भूमिका

एक ओर श्रीलंका ने पाक की युद्धनौका और चीन की गुप्तचर नौका को उसके बंदरगाह पर आने की अनुमति देने पर भी भारत द्वारा श्रीलंका को इस प्रकार की सैनिकी सहायता करना कितना योग्य है , ऐसा प्रश्न सामने आता है !