इमरान खान ने पुन: की भारत की स्वतंत्र विदेश नीति की प्रशंसा !
लाहोर की रैली में दिखाया विदेशमंत्री एस. जयशंकर का अमेरिका को कडक भाषा में सुनाने का वीडियो !
लाहोर (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने लाहोर की एक रैली में भारत के विदेशमंत्री एस. जयशंकर का वीडियो दिखाकर भारत की विदेश नीति की पुन: एक बार प्रशंसा की । इमरान खान ने कहा, ‘‘रशिया से सस्ते दाम में तेल खरीदने के कारण अमेरिका की ओर से सतत दबाव होने पर भी जयशंकर उनकी भूमिका पर कायम रहे । यह प्रशंसनीय है ।’’ एस. जयशंकर ने युरोप के जेकोस्लोवाकिया देश के ब्रातिस्लावा में आयोजित एक कार्यक्रम में रशिया से तेल खरीदने के कारण अमेरिका को खडे बोल सुनाए थे । जयशंकर ने कहा था, ‘‘ यदि युरोप रशिया से गैस खरीद सकता है, तो भारत रशिया से तेल क्यों नहीं खरीद सकता ?’’
'Ye hota hai Azad mulk': #ImranKhan praises India again, plays #Jaishankar's video at a massive public rally in #Lahorehttps://t.co/6m7lywQ4LA
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) August 15, 2022
रैली में बोलते समय इमरान खान ने कहा कि, भारत ने रशिया से तेल खरीदा; कारण यह उनके लोगों के हित का निर्णय था । पाकिस्तान के साथ स्वतंत्र हुआ भारत कठोर भूमिका लेकर उसकी जनता की आवश्यकतानुसार विदेश नीति बना सकता है, तो पाकिस्तान सरकार क्यों नहीं बना सकती ?